मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा: कटरा प्रखंड में तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत

Photo of author

By News Desk

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर खबर है। जहां, जिले के कटरा प्रखंड क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। खंगुराडीह एवं बंधपुरा पंचायत की सीमा पर स्थित चौर में गोरधुवा पुल के समीप डूबने से खंगुराडीह गांव के पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सभी बच्चे रविवार दोपहर चौर के किनारे खेल रहे थे। इस दौरान वे गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं निकल सके। स्थानीय ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक सभी की डूबकर मौत हो चुकी थी।
हादसे की खबर मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी पाकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा और बच्चों के लिए सुरक्षा इंतज़ाम की मांग की है।

Published By – Sakshi Rajput