मोतिहारी में दो रेस्टोरेंट पर छापेमारी, सड़ा भोजन और फफूंदी लगा मिला चिकन

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बिहार के मोतिहारी में दूषित और मिलावटी भोजन परोसने की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। सदर SDM श्वेता भारती और SDPO दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को शहर के दो रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अधिकारियों को जो नजारा दिखा, उसने सभी को हैरान कर दिया।

राजा बाजार स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के किचन में सड़ी हुई खाद्य सामग्री मिली, जबकि चांदमारी चौक स्थित साईं स्वीट रेस्टोरेंट के किचन में फफूंदी लगा चिकन और अन्य दूषित खाद्य पदार्थ पाए गए। मौके पर मौजूद फूड इंस्पेक्टर ने इनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया। दूषित भोजन मिलने पर दोनों प्रतिष्ठानों को तत्काल सील कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रेस्टोरेंट और मिठाई दुकानों में घटिया और बासी खाना परोसने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जांच में ये शिकायतें सही पाई गईं। वहीं, शरण कॉम्प्लेक्स स्थित एक रेस्टोरेंट का मालिक छापेमारी की भनक लगते ही दुकान बंद कर फरार हो गया।

 

SDM श्वेता भारती ने कहा कि लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोषियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज होगा। प्रशासन ने शहर के सभी भोजनालयों और मिठाई दुकानों को चेतावनी दी है कि स्वच्छता मानकों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

यह कार्रवाई शहरवासियों को सुरक्षित और शुद्ध भोजन उपलब्ध कराने की दिशा में प्रशासन की सख्त पहल मानी जा रही है।