पूर्वी चंपारण जिले में मूसलाधार बारिश के साथ गड़गड़ाहट भरी बिजली ने कई परिवारों पर कहर बरपाया। जिले के अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए। घायलों में दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, हरसिद्धि थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक का शव पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। दूसरी ओर कोटवा थाना क्षेत्र के मच्छरगँवा के रोहुआ गांव में अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दो घर प्रभावित हुए, जिसमें सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि कोटवा से तीन मरीज अस्पताल लाए गए, जिनमें दो गर्भवती महिलाएं भी थीं। उन्होंने बताया कि दोनों गर्भवती महिलाओं की स्थिति फिलहाल स्थिर है और बेहतर इलाज के लिए उन्हें स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास भेजा गया है।
गांव में अचानक हुई इस प्राकृतिक आपदा से कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीण प्रशासन से पीड़ित परिवारों को त्वरित मुआवजा और सहयोग उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं। इधर, जिला प्रशासन ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों को आपदा राहत नियमावली के तहत सहायता दी जाएगी।
किसानों का कहना है कि लंबे समय से सूखे जैसी स्थिति के कारण धान की खेती प्रभावित हो रही थी। मूसलाधार बारिश से खेती को राहत जरूर मिली है, लेकिन आकाशीय बिजली से हुई मौत और घायल परिवारों के दर्द ने खुशी को मातम में बदल दिया।