डेक्स रिपोर्ट- बांका
विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भरत खेड़ा (भा.प्र.से.) ने अपने द्वितीय भ्रमण पर शनिवार को बांका जिले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की उपस्थिति में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक के बाद समाहरणालय सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिवों के साथ बैठक हुई। इसमें प्रेक्षक ने विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की और दलों से सुझाव प्राप्त किए। राजनीतिक दलों ने दावा-आपत्ति अवधि के दौरान बीएलओ एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

प्रेक्षक भरत खेड़ा ने कहा कि दावा-आपत्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, ऐसे में कोई भी योग्य मतदाता छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने दलों से आग्रह किया कि छूटे हुए नामों के लिए फॉर्म-06 के साथ आवेदन दें, ताकि सूची में नाम जोड़ा जा सके। युवा मतदाता अग्रिम अहर्ता तिथि के आधार पर भी आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन प्रखंड कार्यालयों एवं नगर निकायों में आयोजित विशेष शिविरों में भी जमा किए जा सकते हैं। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



