कटिहार में हाइवा ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत, एक की मौत, दो घायल

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बिहार में कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमर स्थित एनएच-31 पर रविवार को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार हाइवा ट्रक, ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

 

मृतक की पहचान धर्मदेव मंडल (40 वर्ष) निवासी नगडहरी धोलबज्जा के रूप में हुई है। वह बाइक से पूर्णिया जा रहे थे। हादसे में बाइक पर सवार मनोज कुमार मंडल (45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सड़क किनारे खड़े ग्रामीण टुनटुन कुमार चौधरी (30 वर्ष) भी चपेट में आकर घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाइवा की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

 

सूचना मिलते ही पोठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया। घायलों को तत्काल समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

 

घटना की जानकारी पाकर बरारी की राजद नेत्री कुमारी बेबी यादव भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सड़क पर लगातार हो रहे हादसों पर चिंता जताई। उन्होंने प्रशासन से हाईवे पर स्पीड कंट्रोल और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।

 

इस हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे प्रशासन से सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।