बांका में मुखिया एवं पुत्र पर हथियार एवं चाकू से हमला, पिस्तौल व कारतुस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की  संध्या मुखिया और उनके पुत्र पर हथियारबंद अपराधियों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना इंग्लिश मोड़ स्थित एक कैफे दुकान के पास हुई, जहां मुखिया पुत्र हिमांशु कुमार उर्फ छोटू आइसक्रीम खा रहे थे। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर पांच अपराधी पहुंचे और हिमांशु से पूछा कि क्या वे मुखिया के बेटे हैं। उनके हाँ कहने पर अपराधियों ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी।

मुखिया पुत्र हिमांशु ने इसकी सूचना मुखिया सह अपने पिता आशुतोष कुमार सिंह उर्फ शंकर सिंह और भाई को दी। कुछ ही देर में मुखिया मौके पर पहुंचे। तभी अपराधियों में से एक अपराधी ने पिस्तौल निकालकर हिमांशु पर तान दी और दूसरे ने चाकू से हमला करने की कोशिश की। बीच-बचाव करने पहुंचे मुखिया पिता पर भी चाकू से वार कर दिया गया, जिससे उनका हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस दौरान हिमांशु भी घायल हो गए।

 

आसपास मौजूद दुकानदारों और राहगीरों ने साहस दिखाते हुए एक अपराधी के हाथ से पिस्तौल और दूसरे के हाथ से चाकू छीन लिया। मौके पर पहुंची अमरपुर पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ रंगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के जनकपुर निवासी रिपु कुमार यादव और खंजरपुर निवासी पांडव कुमार के रूप में हुई है। वहीं, तीन अन्य अज्ञात अपराधी फरार हो गए।

घटना में गंभीर रूप से घायल मुखिया और उनके पुत्र को परिजन अमरपुर रेफरल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ज्योति भारतीय ने उनका इलाज किया।

अपर थाना अध्यक्ष  विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।