बांका में कपड़ा व्यापारी बहरूपिया ने महिला को पानी में मंत्र देकर पिलाया,आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी हल्की पिटाई 

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

 

बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में सोमवार को ग्रामीणों ने कपड़ा व्यापारी के वेश में घूम रहे एक बहरूपिया को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार, पुरेनी गांव निवासी अफसर अंसारी मोटरसाइकिल से घर-घर जाकर कपड़ा बेचने का काम करता है। इसी दौरान वह महाराणा गांव की एक महिला के घर पहुंचा और कपड़ा बेचने के बहाने झाड़-फूंक व तंत्र-मंत्र दिखाने लगा।

 

ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी ने महिला को एक पर्ची में कुछ लिखकर दिया और पानी में मंत्र पढ़कर पिलाया। इतना ही नहीं, उसने महिला को उसके पति के खिलाफ भड़काने तथा गलत नीयत से फंसाने की भी कोशिश की। महिला को विश्वास में लेने के लिए उसने अपना मोबाइल नंबर दिया और धर्म से जुड़ी बातें कर उसे प्रभावित करने लगा। जब महिला के पति को इसकी जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने योजना बनाकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।

 

मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए और आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी हल्की पिटाई कर दी। बाद में उसे रजौन पुलिस को सौंप दिया गया। थाने में पूछताछ के दौरान आरोपी ने पहले अपना नाम बदलकर कोई सिंह बताया, लेकिन सख्ती करने पर उसका असली नाम अफसर अंसारी उजागर हुआ। महिला से मोबाइल पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग से भी उसके बहकाने की बात सामने आई।

 

कई घंटे तक गांव में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। बाद में थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ। पुलिस ने आरोपी से बाउंड भरवाकर उसे कड़ी चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। इस घटना के बाद गांव में लंबे समय तक चर्चा का माहौल बना रहा।