बांका के अमरपुर से खुशखबरी : गांवों को मिली शुद्ध पानी की सौगात, साथ ही मिली योजना का लाभ

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बांका जिला के अमरपुर प्रखंड के बिशनपुर पंचायत में सोमवार को एक खास पहल देखने को मिली। गौरीपुर और कैथा टीकर गांव में शीतल पेयजल मशीन का शुभारंभ पंचायत के मुखिया आशुतोष सिंह उर्फ शंकर सिंह ने फीता काटकर किया।

 

काफी समय से इन दोनों गांवों में पेयजल समस्या बनी हुई थी। ग्रामीणों को स्वच्छ पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ती थी। मुखिया ने बताया कि उनके कार्यकाल में पीएचईडी की मदद से गांव-गांव में पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अब इस मशीन से लोगों को शुद्ध और ठंडा पानी आसानी से मिलेगा।

 

उद्घाटन कार्यक्रम सिर्फ पेयजल तक सीमित नहीं रहा। मौके पर मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन लाभुकों — रामनगर की सुमा देवी और खुश्बू देवी तथा वनवर्षा गांव की जासो देवी — को तीन-तीन हजार रुपये का चेक भी सौंपा।

कार्यक्रम में वार्ड सदस्य अनुज कुमार सिंह, विधान चंद्र सिंह, पंचायत सचिव पंकज महतो,बबलू कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

👉 इस पहल ने एक साथ दो संदेश दिए—गांवों को शुद्ध पेयजल की सौगात और जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ। ग्रामीणों ने मुखिया की इस पहल को सराहा और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में पंचायत के सभी गांवों में इसी तरह विकास कार्य होते रहेंगे।