बांका। समाहरणालय स्थित मिनी सभागार में सोमवार को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक सुबह 10 बजे शुरू हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के लंबित पत्रों और उनके निष्पादन की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन पत्रों का निपटारा लंबे समय से लंबित है, उनका तुरंत निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही या टालमटोल किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता बनाए रखना प्राथमिकता है, ताकि आम जनता को समय पर सुविधा और सेवाएं मिल सकें।
बैठक में लंबित पत्रों के अलावा विभागीय योजनाओं की प्रगति, पंचायत स्तर पर चल रहे कार्यों की स्थिति तथा आंकड़ों के संकलन जैसे बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। जिला पदाधिकारी ने नवदीप शुक्ला ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह की प्रगति रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें, ताकि जिले में विकास कार्यों की गति बनी रहे।
बैठक में मौजूद अपर समाहर्ता बांका, उप विकास आयुक्त बांका, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने विभागवार रिपोर्ट प्रस्तुत की और लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।