फर्जी आईपीएस बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, 7 लोगों से वसूले लाखों रुपये

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

डेक्स रिपोर्ट –पटना

पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार युवक की पहचान असलम अहमद के रूप में हुई है, जो खुद को एडीजी (अपर पुलिस महानिदेशक) बताकर लोगों को ठगता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से सरकारी दफ्तरों में रौब जमाकर जमीन विवाद जैसे मामलों में हस्तक्षेप करता था और अधिकारियों पर दबाव डालकर अवैध कमाई करता था।

 

पुलिस जांच में सामने आया है कि असलम अहमद ने एक फर्जी ईमेल आईडी (adg.patna.gov@gmail.com) बनाई थी, जिसमें आईपीएस का लोगो भी लगा रखा था। इसी का इस्तेमाल कर वह अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रभावित करता था। बताया जा रहा है कि आरोपी जमीन विवाद सुलझाने के नाम पर सीओ और अमीन पर दबाव डालकर अपना काम निकलवाता था और इस प्रक्रिया में मोटी रकम वसूलता था।

 

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद फुलवारीशरीफ थाना पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तारी के समय उसके पास से मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया गया है, जिसका उपयोग वह ठगी और फर्जी पहचान बनाने में करता था।

 

पूछताछ के दौरान असलम अहमद ने स्वीकार किया कि वह अब तक 7 लोगों को अपने जाल में फंसा चुका है। उसने जमीन विवाद और पद का डर दिखाकर उनसे लाखों रुपये वसूले हैं। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ फुलवारीशरीफ थाना कांड संख्या 1479/25 दर्ज किया है। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं के साथ आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब उसके नेटवर्क और अन्य पीड़ितों की पहचान करने में जुटी है।