मुख्यमंत्री 12 अगस्त को विद्युत उपभोक्ताओं से करेंगे सीधा संवाद

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

 

बांका जिला में राज्य सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली देने की घोषणा के बाद अब उपभोक्ताओं से सीधे संवाद की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को विद्युत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर अमरपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार ने बताया कि संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

हर घर में मुख्यमंत्री का संदेश पत्र, पंपलेट और बिजली बिल वितरित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम को प्रत्येक प्रशाखा स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें चार-चार स्थलों को चिन्हित किया गया है। इन स्थानों पर एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर और टीवी के माध्यम से मुख्यमंत्री के संवाद का सीधा प्रसारण किया जाएगा। पंडाल निर्माण का कार्य तेजी से जारी है।

अमरपुर प्रशाखा में अमरपुर नगर पंचायत, बल्लिकित्ता, रतनपुर मकदुम्मा और सुलतानपुर शामिल हैं। इसी तरह लक्ष्मीपुर चिरैया, शंभुगंज, फुल्लीडुमर, रजौन, धोरैया और सकहारा प्रशाखाओं के लिए भी कुल 28 स्थल निर्धारित किए गए हैं।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों व उपभोक्ताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। साथ ही जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता कार्यक्रम से जुड़ सकें और सरकार की योजना की जानकारी प्राप्त कर सकें।