बांका के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंगलवार को कर्मा-धर्मा पूजा को लेकर नहाय-खाय के दौरान नहर और बांध में डूबने से चार मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। अलग-अलग घटनाओं के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पहली घटना धनकुंड थाना क्षेत्र के कटहरा गांव की है। यहां 12 वर्षीय गौरी कुमारी, पिता योगेंद्र टाटी और 12 वर्षीय प्रिया कुमारी, पिता अमित राम अपने साथियों संग पूजा के उपलक्ष्य में पचरुखी पुल के पास बने गड्ढे में स्नान कर रही थीं। इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत और गोताखोरों की मदद से एक घंटे बाद दोनों बच्चियों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
दूसरी घटना पंजवारा थाना क्षेत्र के सिरादे गांव की है। यहां तेतरिया बांध में स्नान करने गए छह वर्षीय अभय कुमार, पिता मुकेश धौल की डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मां ने उसे न जाने की हिदायत दी थी, बावजूद इसके वह चोरी-छिपे बांध पर पहुंच गया। स्नान कर रहे बड़े बच्चों ने जब पानी में कुछ अजीब महसूस किया तो देखा कि अभय अचेत पड़ा है। तुरंत बाहर निकाला गया लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
तीसरी घटना फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के बदलाचक गांव की है। यहां पिंटू राणा की 12 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी ओड़खाना बांध में नहाने के क्रम में डूब गई। शोर मचने पर ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे बाद उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए फुल्लीडुमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इन हृदयविदारक घटनाओं से पूरे जिले में मातमी सन्नाटा पसर गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने सभी मामलों में आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की।