cm दौरा से पहले पुलिस के लिए अपराधी बन गए सिरदर्द,जमीन कारोबारी को मारी गोली

Photo of author

By News Desk

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

पटना न्यूज़ डेस्क ;एक  ओर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को कटिहार जिले के समेली प्रखंड के दौरे पर थे, वहीं दूसरी ओर शहर में अपराधियों ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलन चौक स्थित आईपीजी मॉल के समीप घटी, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।मृतक की पहचान सहायक थाना क्षेत्र के मैथिली टोला निवासी अमरजीत कुमार उर्फ अमरेश चौधरी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि अमरेश अपने कुछ दोस्तों के साथ नहर किनारे पुल के पास बैठा हुआ था, तभी दो बाइक सवार अज्ञात अपराधी वहां पहुँचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।गोली लगते ही अमरेश ज़मीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, हालांकि अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।इस वारदात ने एक बार फिर कटिहार में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब मुख्यमंत्री खुद जिले में मौजूद हों और उसी समय अपराधी खुलेआम हत्या जैसी वारदात को अंजाम दें, तो यह साफ दर्शाता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं।घटना के बाद इलाके में भारी तनाव देखा गया। लोगों का कहना है कि पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं

published by Amarjeet kumar

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement