बेगूसराय में सीओ और डाटा ऑपरेटर दो लाख घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

डेक्स रिपोर्ट -पटना

बेगूसराय। भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए निगरानी विभाग ने  बड़ी कार्रवाई की। डंडारी प्रखंड के अंचल अधिकारी (सीओ) राजीव कुमार और डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार को दो लाख रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। दोनों को प्रखंड सभागार से पकड़ा गया, जहां लेन-देन का खेल चल रहा था।

 

जानकारी के अनुसार, डंडारी थाना क्षेत्र के बांक निवासी विजय कुमार चौरसिया ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि वह तीन भाइयों के साथ अपनी जमीन का बंटवारा कर अलग-अलग जमाबंदी और रसीद कटवाना चाहते थे। इसके बदले सीओ राजीव कुमार ने तीन लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि के लिए निगरानी टीम ने सत्यापन किया, जिसमें दो लाख रुपये पर सौदा तय होना सामने आया।

 

इसके बाद निगरानी थाना कांड संख्या 76/25 के तहत कार्रवाई शुरू की गई। सोमवार को जाल बिछाकर टीम ने डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार को रिश्वत की रकम लेते पकड़ा। कुंदन ने यह रकम सीओ राजीव कुमार को प्रखंड सभागार में जाकर उनके टेबल पर रख दी। मौके पर ही निगरानी टीम ने सीओ और डाटा ऑपरेटर दोनों को दबोच लिया।

 

कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे निगरानी विभाग के डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने बताया कि सीओ और डाटा ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए निगरानी थाना पटना भेजा जा रहा है।

 

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोगों में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली है। जहां एक ओर आमजन ने निगरानी टीम की सराहना की, वहीं दूसरी ओर सरकारी कामकाज में फैले भ्रष्टाचार पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि आम आदमी को छोटे-छोटे काम के लिए भी रिश्वत देनी पड़ती है। ऐसे में निगरानी विभाग की यह कार्रवाई भ्रष्ट अधिकारियों के लिए बड़ा सबक साबित हो सकती है।