नेपाल मार्ग से बिहार में आतंकी प्रवेश की आशंका, कटिहार रेल मंडल हाई अलर्ट पर

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

 

कटिहार | खुफिया विभाग से मिली अहम जानकारी के बाद बिहार में सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। सूचना के अनुसार प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन कुख्यात आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस आए हैं। इसके बाद नॉर्थ-ईस्ट के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले कटिहार रेल मंडल के 18 रेलवे स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

 

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी ने कटिहार रेलवे स्टेशन समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। ट्रेनों और रेलवे परिसरों में सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें यात्रियों के सामान से लेकर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई।

 

रेल पुलिस अधीक्षक हरीशंकर कुमार ने बताया कि कटिहार रेल जिला के सभी 18 स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमावर्ती रेल थानों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि खुफिया अलर्ट के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है तथा यात्रियों से भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की गई है।

 

फिलहाल जांच के दौरान स्थिति सामान्य पाई गई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां लगातार चौकसी बनाए हुए हैं। यात्रियों में भी इस बीच सतर्कता और सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ी है।