भागलपुर| राहुल गांधी ,तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के क़ई नेता इलेक्शन कमीशन के खिलाफ वोट अधिकार यात्रा पर निकले हुए हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल से निकाले गए लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने यात्रा को लेकर राहुल तेजस्वी पर निशाना साधा है। यात्रा को बेकार बताया है शिक्षा रोजगार के मुद्दे पर बात करने की नसीहत भी दी है। इस पर बिहार में सियासत तेज है। कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने तेज प्रताप यादव को आड़े हाथों लिया है। तेज प्रताप की बोली को बीजेपी जदयू की बोली बताया है। अजीत शर्मा ने कहा कि वोट के अधिकार की यात्रा है , जिस तरह से नाम काटे हैं उसके खिलाफ यात्रा है। राहुल गांधी तेजस्वी यादव पर तेज प्रताप यादव उंगली उठा रहे हैं यह सूर्य को आइना दिखा रहे हैं। माफी मांगनी चाहिए देशवासियों से बिहार के लोगों से, तेज प्रताप यादव निश्चित रूप से एनडीए की बोली बोल रहे हैं। इस तरह की भाषा भाजपा और जदयू के लोग बोलते हैं इसके लिए बिहार की जनता उसे माफ नहीं करेगी।
Published By -Amarjeet Kumar