बांका के शंभुगंज में युवक के नाम से फेक आईडी बनाकर साइबर ठगी, मामला

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

डेक्स रिपोर्ट-बांका

बांका जिला के शंभुगंज थाना क्षेत्र के महथुडीह गांव निवासी एक युवक के नाम से साइबर अपराधियों द्वारा फेक आईडी बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गांव के मो. कुर्बान, पिता मो. रुस्तम शाह के नाम से अपराधियों ने फर्जी सोशल मीडिया आईडी तैयार की। इसके बाद उनके रिश्तेदारों और करीबियों से पैसे की मांग की गई। भरोसे में आकर कई लोगों ने ऑनलाइन पैसे भी भेज दिए।

 

बताया जा रहा है कि अब तक करीब 50 हजार रुपये की ठगी की जा चुकी है। मामले की जानकारी होने पर मो. कुर्बान घबराए हुए अपने पिता और पत्नी के साथ शंभुगंज थाना पहुंचे तथा पुलिस से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि फेक आईडी के जरिए लगातार लोगों से मैसेज कर रुपये मांगे जा रहे हैं, जिससे उनकी प्रतिष्ठा भी प्रभावित हो रही है।

 

पुलिस पदाधिकारियों ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच पड़ताल की और प्राथमिक कार्रवाई पूरी करने के बाद इसे साइबर थाना बांका को भेज दिया। थानेदार ने लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध मैसेज या कॉल पर विश्वास न करने की अपील की है।

 

इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में बढ़ते साइबर अपराध की पोल खोल दी है। स्थानीय लोग प्रशासन से ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई और साइबर अपराधियों पर सख्त नियंत्रण की मांग कर रहे हैं।