डेक्स रिपोर्ट -बांका
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रविवार को बांका के आरएमके खेल मैदान से “Sunday on Cycle” कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया। रैली में सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं तथा शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए।
साइकिल रैली को जिला खेल पदाधिकारी सत्येंद्र त्रिपाठी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना संजय यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को खेल दिवस का कैप भी पहनाया गया। रैली आरएमके खेल मैदान से शुरू होकर कचहरी चौक, आजाद चौक, डीएम कोठी चौक होते हुए सर्किट हाउस में संपन्न हुई।
खेल विभाग के निदेशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य खेल एवं स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता फैलाना था। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने शहरवासियों को नियमित व्यायाम और खेलों से जुड़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में समग्र शिक्षा से जुड़े जावेद, नितीश, मृत्युंजय, कुंदन बिहारी सहित कई शारीरिक शिक्षकों और खिलाड़ियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। इसके अलावा चंदन कुमार, चंदन चौधरी, महेश चक्रवर्ती, श्रीकांत पांडे, संजय सिन्हा, अरविंद मंडल, नीतू कुमारी, दीक्षा कुमारी, रैना खातून, गौरव कुमार, मोनू कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला खेल संयोजक प्रदीप कुमार ने किया। आयोजन के बाद जिला खेल पदाधिकारी ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करती हैं और फिटनेस की दिशा में समाज को प्रेरित करती हैं।