धोरेया विधायक भूदेव चौधरी ने रजौन में तीन विकास योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

डेक्स रिपोट- बांका

बांका के धोरेया विद्यायक भूदेव चौधरी ने शनिवार को रजौन प्रखंड क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। विधायक निधि से निर्मित इन योजनाओं से क्षेत्र के ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाओं में बड़ी राहत मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगभग आठ लाख रुपये की लागत से बने नाला, पीसीसी सड़क और पुलिया का उद्घाटन किया। इस निर्माण कार्य के पूरा होने से अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों एवं आम नागरिकों को काफी सुविधा मिलेगी।

 

इसके अलावा विधायक ने कठचातर लीलातरी पंचायत के भूसिया गांव में पांच लाख रुपये की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों की आवागमन की समस्या दूर होगी और गांव मुख्य मार्ग से जुड़ जाएगा। वहीं, चिलकावर असौता पंचायत में चिलकावर मुख्य मार्ग से राजकीय उच्च विद्यालय जेठोर तक जाने वाली कच्ची सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया, जिसकी लागत लगभग 8.75 लाख रुपये आंकी गई है।

 

विधायक भूदेव चौधरी ने कहा कि ये सभी योजनाएं जनकल्याण की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक थीं। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण इलाकों में बुनियादी ढांचा मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है ताकि लोगों को सड़क, नाला, पुलिया जैसी सुविधाएं सुगमता से मिल सकें। विधायक ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

 

कार्यक्रम में राजद नेता विष्णुदेव ठाकुर, संजय यादव, कमल नयन, सतीश यादव, राजेश यादव, रामविलास पासवान, मनोज यादव और अंबिका चंद्रवंशी समेत कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मौके पर ग्रामीणों ने विधायक का फूल-मालाओं से स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement