बांका। जिले में विधि-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में शनिवार को नवगठित जमदाहा थाना का उद्घाटन कटोरिया विधायक श्रीमती निक्की हेंब्रम, जिलाधिकारी बांका नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
नवगठित थाना क्षेत्र में कटोरिया प्रखंड की चार पंचायतों को सम्मिलित किया गया है। कटोरिया से जमदाहा की दूरी अधिक होने के कारण स्थानीय लोगों को अब तक पुलिस संबंधी कार्यों में कठिनाई झेलनी पड़ती थी। नई थाना की स्थापना से क्षेत्रवासियों को त्वरित पुलिस सेवा मिलेगी और अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण में प्रभावशीलता बढ़ेगी।
उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि थाना की स्थापना से शासन-प्रशासन की पहुँच आम नागरिकों तक और अधिक सुदृढ़ होगी। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने विश्वास दिलाया कि इस थाना के माध्यम से अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था की मजबूती और जनसुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) बांका, एसडीपीओ बेलहर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।