डेक्स रिपोर्ट- पटना
बिहार के मुजफ्फरपुर। जिले के सरैया प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पोखरैरा बिचला टोला में बुधवार को मध्यान भोजन खाने के बाद बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार, भोजन में छिपकली पाए जाने से करीब दो दर्जन से अधिक बच्चों को उल्टी की शिकायत हुई, जिससे पूरे विद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक तुरंत बच्चों को लेकर सरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, इलाजरत बच्चों में 11 बालिकाएं और 9 बालक शामिल हैं। सभी को उल्टी और बेचैनी की शिकायत थी, हालांकि फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।इस घटना के बाद अभिभावकों में भय और आक्रोश का माहौल देखने को मिला। कई अभिभावक अस्पताल पहुंचे और स्कूल प्रशासन से जवाब-तलब किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि जैसे ही भोजन में छिपकली की जानकारी हुई, खाना फेंक दिया गया था। उनका दावा है कि बच्चों ने खाना नहीं खाया, लेकिन कई बच्चे उल्टी की शिकायत करते हुए बता रहे हैं कि उन्होंने भोजन किया था। इस विरोधाभासी बयान के चलते मामला और गंभीर हो गया है।
फिलहाल शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बच्चों के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है। हालांकि सभी बच्चे अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
इस घटना ने मध्यान भोजन योजना की गुणवत्ता और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभिभावकों ने मांग की है कि दोषी रसोइयों और संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो।