रिपोर्ट-चन्दन
बांका के बाराहाट प्रखंड के खड़हारा स्थित प्रोन्नत उर्दू मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। बुधवार को शिक्षा विभाग ने मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) राजकुमार राजू के निर्देश पर डीपीएम (मध्याह्न भोजन) रतन कुमार को विद्यालय भेजकर जांच करवाई।
जांच के दौरान डीपीएम ने पाया कि विद्यालय में एमडीएम की व्यवस्था में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई और संचालन में तय मानकों की अनदेखी की गई थी। इस पर नाराजगी जताते हुए डीपीएम ने कहा कि सरकार बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य को लेकर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, ऐसे में इस योजना में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शिक्षा विभाग ने इस मामले में मध्याह्न भोजन प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य, रसोइया और संबंधित शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
डीपीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि एमडीएम योजना का उद्देश्य बच्चों को स्वच्छ और पोषक भोजन उपलब्ध कराना है। इसमें किसी भी स्तर पर गड़बड़ी करना न केवल सरकारी धन का दुरुपयोग है, बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी है।
शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से अन्य विद्यालयों को भी चेतावनी मिली है कि यदि कहीं भी एमडीएम में लापरवाही पाई गई तो सख्त कार्रवाई तय है। जांच रिपोर्ट डीईओ को सौंप दी गई है और दोषियों पर शीघ्र अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।



