पटना डेस्क ; जिले के कोचस इलाके से अपहरण किए गए शिक्षक की बरामदगी के दौरान पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। घटना सासाराम के तकिया इलाके की है।
जानकारी के अनुसार, रोहतास एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही थी। इस दौरान घिरते देख अपहरणकर्ताओं ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो अपहरणकर्ता गोली लगने से घायल हो गए। दोनों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मौके से दो देशी कट्टा और कई कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही इस पूरे मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। राहत की बात यह रही कि अपहृत शिक्षक को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है।घटना की पुष्टि सासाराम एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने की है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
नोट खबर अपडेट की का रही है