इलाज के बहाने अस्पताल घुसा; डॉक्टर से कहा मैं मरीज हूं साहब, फिर अस्पताल में ही करने लगा चोरी गिरफ्तार

Photo of author

By News Desk

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बिहार के सहरसा अस्पताल  एक बार फिर सुर्खियों में है। आए दिन चोरी और विवादों के कारण चर्चा में रहने वाला यह अस्पताल रविवार को एक और घटना का गवाह बना।अस्पताल परिसर के अंदर एक युवक पाइप चोरी करने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उसे देख लिया और रोक लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने सफाई दी कि वह पाइप को वेल्डिंग के लिए ले जा रहा है। शक गहराने पर वहां मौजूद गार्ड को बुलाया गया और तुरंत 112 की टीम को सूचना दी गई।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी युवक से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि युवक का मकसद पाइप चोरी करना था। हालांकि आरोपी का कहना था कि वह इलाज कराने अस्पताल आया था और पाइप पर नज़र पड़ने के बाद किसी काम के लिए उसे ले जा रहा था, बाद में उसे वापस करने की सोच रहा था।

112 की टीम ने युवक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है। वहीं स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि अस्पताल परिसर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर प्रशासन कब लगाम लगाएगा।