रिपोर्ट-चन्दन कुमार
बांका में शुक्रवार को अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सादपुर पंचायत के महादेवथान गांव में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। छापेमारी के लिए पहुँची टीम पर लाठी-डंडों, धारदार हथियारों और ईंट-पत्थरों से हमला किया गया, जिसमें विभाग के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) विश्वजीत कुमार और एक होमगार्ड जवान दशरथ कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि महादेवथान गांव में बड़े पैमाने पर अवैध देशी शराब का निर्माण और बिक्री हो रही है। सूचना के आधार पर टीम छापेमारी के लिए गांव पहुंची, तभी घात लगाए बैठे शराब माफियाओं ने ग्रामीणों की सहायता से टीम पर अचानक हमला कर दिया।
हमले में घायल बांका जिले के मजलिसपुर गांव निवासी गृहरक्षक दशरथ कुमार यादव और भागलपुर जिले के खुटाहा गांव निवासी एएसआई विश्वजीत कुमार बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

अस्पताल में भर्ती घायल एएसआई विश्वजीत कुमार ने बताया कि –
> “गुप्त सूचना के आधार पर जब हम महादेवथान गांव में छापेमारी करने पहुंचे, तो अचानक शराब माफियाओं और कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने हमारी टीम पर लाठी, डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। कुछ माफियाओं ने विभागीय हथियार छीनने की कोशिश भी की। जैसे-तैसे हम जान बचाकर वहां से भागे।”
घटना की सूचना मिलते ही बांका उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह खुद अमरपुर अस्पताल पहुंचे और घायल कर्मियों का हालचाल लिया। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है। संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।
ग्रामीणों के सहयोग से माफियाओं का हमला और विभागीय हथियार छीनने का प्रयास कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। यह घटना राज्य सरकार के पूर्ण शराबबंदी कानून की जमीनी हकीकत और उसकी चुनौतियों को भी उजागर करती है
जख्मी अधिकारियों की पहचान:
विश्वजीत कुमार — एएसआई, निवासी खुटाहा, जिला भागलपुर
दशरथ कुमार यादव — गृहरक्षक, निवासी मजलिसपुर, जिला बांका



