रिपोर्ट चन्दन कुमार
बिहार सरकार की शराबबंदी नीति को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से बांका जिले में उत्पाद विभाग द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए कुल चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई।
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमुहान गांव के समीप चांदन नदी किनारे निरीक्षक मधनिषेध सह थानाध्यक्ष रंजीव कुमार झा के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान कुल 195 लीटर देसी शराब बरामद की गई। हालांकि पुलिस वाहन को देखकर तस्कर मौके से फरार हो गया। टीम द्वारा शराब को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं चांदन थाना क्षेत्र के दर्दमारा चेक पोस्ट पर सहायक अवर निरीक्षक रौशन कुमार की अगुवाई में बेलहर बहजोरा गांव निवासी अजय कुमार को 375 एमएल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी शराब की तस्करी की नीयत से क्षेत्र में घूम रहा था।
बांका थाना अंतर्गत अलीगंज एचपी गैस एजेंसी गोदाम के समीप सहायक अवर निरीक्षक नेहा कुमारी के नेतृत्व में पुरानी बस स्टैंड निवासी कुंदन कुमार को 180 एमएल शराब और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी शराब लेकर किसी ग्राहक को देने जा रहा था।
वहीं, कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा मोड़ के समीप सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार की टीम ने सादपुर गांव निवासी राजू कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। राजू पूर्व में भी शराब सेवन के आरोप में पकड़ा गया था और इस बार पुनः शराब के नशे में पाया गया।
इसके अलावा जिले भर में शराब सेवन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई। कुल 25 लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा और शराब तस्करी या सेवन में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।



