रिपोर्ट-चन्दन कुमार
बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के बड़ी जानकीपुर गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में खेत की सिंचाई कर रहे किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तम उर्फ बुल्लु यादव (48) के रूप में हुई है। वह गांव के ही निवासी थे और दोपहर के समय अपने घर के समीप बहियार में मोटर से खेत की पटवन कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिंचाई के दौरान अचानक एक विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से उत्तम यादव अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। हादसे के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए विद्युत आपूर्ति को बंद करवाया और उन्हें मुर्छित अवस्था में अमरपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सक डॉ. ज्योति भारती ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जैसे ही मौत की खबर गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी, बेटियों और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि उत्तम यादव मृदुल स्वभाव के, मिलनसार और मेहनती व्यक्ति थे। उनकी तीन पुत्रियां हैं। उनकी असामयिक मृत्यु ने परिवार और गांव दोनों को गहरे शोक में डुबो दिया है।
घटना के बाद पूरे बड़ी जानकीपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से उचित मुआवजा और सहायता की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।



