डेक्स रिपोट- बांका
बांका जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को सिंचाई संकट को लेकर किसानों ने लेटावरन-राजवाड़ा पथ पर जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया। मोहनपुर, हथियापाथर, खीरी कोल, लेटावरन, छत्तर, फुल्लीडुमर और माताथान सहित कई गांवों के सैकड़ों किसान सुबह से ही सड़क पर उतर आए और “सिंचाई सुविधा नहीं तो वोट नहीं” के नारे लगाए। उन्होंने सरकार, सिंचाई विभाग और जनप्रतिनिधियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।
किसानों ने बताया कि वर्ष 2000 में विलासी डेम से शाखा नहर की खुदाई तो की गई थी, लेकिन पिछले 25 वर्षों से उसमें पानी की एक बूंद भी नहीं आई। इसके कारण किसानों की फसलें लगातार चौपट हो रही हैं और खेती की लागत बढ़ती जा रही है। किसानों ने कहा कि विभागीय अधिकारियों से लेकर विधायक और सांसद तक को दर्जनों बार आवेदन देकर गुहार लगाई गई, मगर हर बार केवल आश्वासन मिला, समाधान नहीं।
गुस्साए किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सिंचाई व्यवस्था बहाल नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव में फुल्लीडुमर और उत्तरी कोझी पंचायत के किसान सामूहिक रूप से मतदान का बहिष्कार करेंगे। किसानों का कहना है कि जब तक खेतों में पानी नहीं पहुंचेगा, तब तक वोट नहीं देंगे।
विलासी डेम सिंचाई विभाग के कार्यपालक और कनिष्ठ अभियंता से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। इस आंदोलन में मंटु राय, सुरेश राय, दशरथ यादव, पप्पू यादव, वैद्यनाथ यादव, देवेंद्र यादव, रंजन मंडल, श्याम मंडल, राजेंद्र राय, पप्पू ठाकुर, राजू मंगल, सुरेंद्र मंडल, आनंदी मंडल, किशोर यादव, गुनेश्वर यादव, बाबूलाल यादव, खीरों राय, अभिषेक सिंह, रविंद्र सिंह, सुगदेव सिंह, नरेश सिंह, पंकज सिंह और रुपेश कुमार समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।



