त्योहारी भीड़ और अतिक्रमण से बौंसी बाजार में चार घंटे तक महाजाम, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोट-माखन सिंह

बांका के बौंसी में त्योहारी मौसम के बीच सोमवार को बौंसी बाजार में जबरदस्त जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। मुख्य चौक से लेकर डैम रोड और स्टेशन रोड तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब चार घंटे तक बाजार की सड़कें ठप रहीं और वाहन चालकों को रेंग-रेंग कर आगे बढ़ना पड़ा। वहीं, पैदल चलने वालों को भी बाजार पार करना मुश्किल हो गया।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, जाम का मुख्य कारण अतिक्रमण और सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से लगाए गए ठेले व खोमचे हैं। टोटो और ऑटो चालकों द्वारा अपने वाहन जहां-तहां खड़ा कर देने से सड़कें और भी संकरी हो जाती हैं। सोमवार को स्थिति इतनी खराब हो गई कि कई लोगों को अपने वाहन बीच रास्ते में छोड़कर पैदल ही गंतव्य तक जाना पड़ा।

 

व्यावसायी संघ के अध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि जाम की समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी और ट्रैफिक व्यवस्था की नियमित निगरानी नहीं होने के कारण यह स्थिति बार-बार बनती है। उन्होंने कहा कि डैम रोड और मुख्य चौक पर रोजाना घंटों तक जाम लगता है, जिससे आम लोगों और व्यापारियों दोनों को भारी परेशानी होती है।

 

स्थानीय निवासियों ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था, परंतु अब उस पर अमल नहीं हो रहा। भारी वाहन दिन में भी डैम रोड से गुजरने लगे हैं, जिससे जाम की स्थिति और गंभीर हो जाती है।

 

लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रतिदिन लगने वाले जाम से आम जनता को राहत मिल सके।

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement