बाल सुधार गृह से पांच बच्चे फरार, कटिहार पुलिस जांच मे जुटी, बच्चों की बरामदगी को लेकर जगह जगह की जा रही छापेमारी

Photo of author

By News Desk

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र स्थित बृहद आश्रय गृह से एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए पांच बच्चे फरार हो गए। यह घटना शनिवार-रविवार की रात करीब 2:30 बजे की है, जब सभी बच्चे रात का खाना खाकर सोने गए थे। सुबह उठने पर जब उनकी गैरहाज़िरी का पता चला तो प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।सूत्रों के अनुसार, बच्चे आश्रय गृह की ऊंची दीवार फांदकर फरार हुए। आश्चर्य की बात यह है कि चारों ओर ऊंची दीवारों और मजबूत गेट की मौजूदगी के बावजूद बच्चों का इस तरह भाग जाना, सुरक्षा में बड़ी चूक को दर्शाता है।घटना की जानकारी मिलते ही रविवार सुबह करीब 11 बजे सहायक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आश्रय गृह के प्रबंधक से पूछताछ की। हालांकि, प्रबंधक ने मीडिया को कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब बृहद आश्रय गृह से बच्चे फरार हुए हैं। इससे पहले भी दो बार इसी प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं, हालांकि उन मामलों में बच्चों को बाद में अलग-अलग जगहों से बरामद कर लिया गया था।बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं ने बृहद आश्रय गृह की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह संस्थान नाबालिगों के पुनर्वास और सुधार के लिए बनाया गया है, लेकिन लगातार हो रही इस तरह की चूक से इसकी कार्यप्रणाली पर उंगलियां उठना लाज़िमी है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार बच्चों की तलाश तेज़ कर दी गई है।