रिपोर्ट – चन्दन कुमार
बांका में अमरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर सिहुड़ी मोड़ के समीप दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक किशोरी समेत पांच लोग घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. अमित कुमार शर्मा द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
घायलों में केन्दुआर गांव निवासी अंकिता कुमारी, उनका चचेरा भाई कल्याण शंकर, कुमारपुर गांव के सागर कुमार, कौशलपुर गांव के मणि पोद्दार एवं अमरपुर शहर वार्ड संख्या छह निवासी अजीत कुमार शामिल हैं। चिकित्सकों के अनुसार कल्याण शंकर का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है, जबकि अजीत कुमार को सिर में गंभीर चोट लगी है। दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया गया।
अस्पताल में इलाजरत कल्याण शंकर ने बताया कि वह अपनी चचेरी बहन अंकिता कुमारी के साथ अमरपुर से ऑटो पर सवार होकर अपने गांव केन्दुआर लौट रहा था। तभी कौशलपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ऑटो ने सिहुड़ी मोड़ के समीप उनके ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सवार लोग गिरकर घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद दोनों ऑटो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर अमरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दुर्घटनास्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।



