बांका में चार करोड़ की ठगी का मामला दर्ज, आरोपित फरार

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बिहार के बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र में व्यापार और शेयर बाजार में निवेश के नाम पर चार करोड़ रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। झारखंड के पलामू जिले के हैदरपुर थाना क्षेत्र के पैचरिया गांव निवासी सुधीर कुमार ने अमरपुर थाने में लिखित आवेदन देकर अमरपुर शहर के रहने वाले रॉकी कुमार पर करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।

 

पीड़ित के अनुसार, रॉकी कुमार ने व्यापार और शेयर बाजार में निवेश पर भारी मुनाफे का लालच देकर धीरे-धीरे चार करोड़ रुपये अपने कब्जे में ले लिए। आरोप है कि रकम अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। इसमें एचडीएफसी बैंक बड़ियातू (रांची), आईसीआईसीआई बैंक द्वारका सेक्टर-6 (नई दिल्ली), तथा आईसीआईसीआई बैंक जनकपुरी बी ब्लॉक (नई दिल्ली) के खातों का जिक्र किया गया है। साथ ही चेक के माध्यम से भी भुगतान लिया गया।

 

 

सुधीर कुमार का कहना है कि जब उन्होंने अपने पैसे की वापसी की मांग की तो रॉकी कुमार ने टालमटोल शुरू कर दी और बाद में पूरी तरह उनसे संपर्क तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

 

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि इस ठगी में रॉकी कुमार के साथ अमरपुर के कुछ युवकों की भी मिलीभगत हो सकती है। बताया जा रहा है कि रॉकी घटना के बाद से ही घर छोड़कर फरार है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

इस बड़ी ठगी की चर्चा पूरे शहर में जोरों पर है। लोग कह रहे हैं कि बाहरी लोगों को फंसाने के साथ-साथ शहर के कुछ युवक भी इस गोरखधंधे में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपित और उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी है।