रिपोर्ट -निवास कुमार सिंह
शंभूगंज में दिनदहाड़े हुए बहुचर्चित बैंक लूटकांड मामले में फरार चल रहे जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल दिवाकर रजक उर्फ किस्को को पुलिस ने गुरुवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बांका-भागलपुर सीमा पर चटमाडीह गांव के पास मैया चौक से दबोचा गया। वह चोरी-छिपे अपने एक साथी से मिलने धरमपुर आया हुआ था।
गिरफ्तार बदमाश भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी किशनपुर गांव का निवासी है। वह लंबे समय से बांका के शंभूगंज थाना क्षेत्र स्थित दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लूटकांड मामले में फरार चल रहा था।
12 अप्रैल 2021 को दोपहर करीब एक बजे दिवाकर ने अपने छह से सात हथियारबंद साथियों के साथ स्कॉर्पियो से बैंक पहुंचकर बैंक कर्मियों को बंधक बनाया और 18.41 लाख रुपये लूटकर फरार हो गया था। घटना के बाद तत्कालीन शाखा प्रबंधक मिथिलेश जायसवाल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ शंभूगंज थाना में मामला दर्ज किया गया था।
बाद में पुलिस ने दो महीने के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन मुख्य आरोपी दिवाकर पुलिस की पकड़ से बाहर था।
थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि दिवाकर न केवल बांका और भागलपुर का कुख्यात अपराधी है, बल्कि अंतरराज्यीय गिरोह से भी जुड़ा हुआ है। पश्चिम बंगाल के फरक्का और पनोत्री थाना क्षेत्रों में भी वह आर्म्स एक्ट के मामलों में फरार चल रहा था।
गिरफ्तारी के बाद उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है।



