अमरपुर के ओडैय गांव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, एक सौ मरीजों की हुई जांच

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोट- रजनीकांत 

बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के पवई पंचायत अंतर्गत ओडैय गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन दिल्ली एम्स की हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीता भारती ने किया। आयोजन दुर्गा पूजा समिति द्वारा किया गया था, जिसमें संजीवनी पैथोलेब का विशेष सहयोग रहा।

शिविर में ओडैय, राहुलनगर, छोटी जानकीपुर, भंडारवन सहित आसपास के विभिन्न गांवों से करीब एक सौ मरीज पहुंचे। सभी की स्वास्थ्य जांच की गई और नि:शुल्क दवा एवं चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया गया। जांच के दौरान नौ मरीज मधुमेह से पीड़ित पाए गए, जिन्हें विशेष परामर्श दिया गया।

कार्यक्रम में अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ. मृणाल शेखर भी पहुंचे। उन्होंने चिकित्सा शिविर का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों और सहयोगियों की सराहना की तथा ग्रामीणों को स्वास्थ्य जागरूकता अपनाने के लिए प्रेरित किया।

डॉ. नीता भारती ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह रहते हैं। अक्सर बीमारी के लक्षण दिखने पर भी प्रशिक्षित चिकित्सक के बजाय स्थानीय ग्रामीण डॉक्टरों से इलाज कराते हैं, जिससे गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने असंतुलित भोजन को कई बीमारियों की जड़ बताते हुए संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी।

 

शिविर को सफल बनाने में अपूर्वा घोष, धारा घोष, अर्नब घोष, गौरव कुमार, गौतम कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया। इस आयोजन से ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सकारात्मक संदेश गया।

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement