सरकारी टीचर का मस्टरनी से एस्ट्रा मोहब्बत, नवविवाहिता पत्नी ने दी जान, जानिए फंदे से लटकी कैसे मिली लाश

Photo of author

By News Desk

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

भागलपुर| सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मोदी टोला में शनिवार को सरकारी शिक्षक रूपेश कुमार की पत्नी रिया कुमारी (23) का शव फंदे से लटका मिला। दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। रिया के पिता अरुण चौरसिया ने बताया कि शादी के बाद से ही रूपेश का कटिहार में पदस्थापित एक महिला शिक्षक से अफेयर की चर्चा हो रही थी। इसे लेकर दामाद बेटी को प्रताड़ित करता था। उन्होंने कहा कि शुक्रवार दोपहर तक बेटी से बातचीत हुई थी, लेकिन देर शाम मौत की सूचना मिली। परिजनों ने आरोप लगाया कि रूपेश ने बीमा पॉलिसी और बैंक खाते में अपनी प्रेमिका को नॉमिनी बना दिया था। इसी बात को लेकर घर में विवाद चल रहा था।

 

मृतका के मौसा बबलू चौरसिया ने भी अफेयर की पुष्टि करते हुए कहा कि रूपेश की प्रेमिका शादीशुदा है और नवादा की रहने वाली है। वहीं, मृतका के ससुर नारायण मोदी ने कहा कि बेटा-बहू अलग घर में रहते थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार और DSP नवजीत कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। FSL की टीम को बुलाकर जांच शुरू की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की छानबीन जारी है ।