डेक्स रिपोर्ट-बांका
बिहार सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। अब मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ इंटर पास के साथ-साथ स्नातक उत्तीर्ण युवक-युवतियां भी उठा सकेंगे। इस ऐतिहासिक फैसले की जानकारी मुख्य सचिव, योजना एवं विकास विभाग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी।
जिला योजना पदाधिकारी मो. इरफान अकबर ने बताया कि सात निश्चय योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना वर्ष 2016 से संचालित है। अब इसमें संशोधन करते हुए यह प्रावधान किया गया है कि 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे स्नातक (बीए, बीकॉम और बीएससी) उत्तीर्ण युवक-युवतियां, जिन्होंने राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या महाविद्यालय से डिग्री प्राप्त की हो और जो न तो किसी रोजगार में हैं, न किसी अन्य संस्था में अध्ययनरत हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। पात्र युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान ₹1000 प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक भत्ता प्रदान किया जाएगा।
डीआरसीसी प्रबंधक रजनीश राज ने बताया कि जिले के इच्छुक युवा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC), बांका में आवश्यक कागजात जैसे मैट्रिक और इंटर का मार्कशीट, स्नातक का फाइनल कंप्लीशन सर्टिफिकेट, स्नातक का CLC, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र तथा बैंक पासबुक की मूल एवं छाया प्रति के साथ अपना सत्यापन करा सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के साथ-साथ कौशल विकास योजना के तहत युवा कंप्यूटर प्रशिक्षण, व्यवहार कौशल और कम्युनिकेशन जैसी निशुल्क ट्रेनिंग अपने ब्लॉक स्थित केवाईपी सेंटर से प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना का औपचारिक शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री 4 अक्टूबर 2025 को करेंगे। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने युवाओं से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ें।



