जीएसटी सुधार से दूध-मिठाई तक सस्ती, भाजपा प्रवक्ता ने दी जानकारी

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

डेक्स रिपोर्ट -बांका

बांका। भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रीति शेखर ने गुरुवार को नगर स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार के हालिया जीएसटी सुधारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन सुधारों का सीधा लाभ गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों को मिलेगा।

 

डॉ. शेखर ने बताया कि अब बच्चों के लिए दूध पूरी तरह टैक्स फ्री कर दिया गया है। गेहूं, चावल और आटे जैसे जरूरी खाद्यान्न पर जीरो प्रतिशत जीएसटी लागू है। पहले इन पर टैक्स लगाया जाता था, जिससे आम परिवार की थाली पर बोझ बढ़ता था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग के हित में यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है।

 

प्रवक्ता ने आगे कहा कि टीवी, फ्रिज और वाशिंग मशीन जैसी आवश्यक वस्तुओं पर पहले 31 प्रतिशत टैक्स लगता था, जिसे घटाकर अब सिर्फ 18 प्रतिशत कर दिया गया है। कपड़ा उद्योग में इस्तेमाल होने वाले धागे पर भी मात्र पांच प्रतिशत टैक्स लगेगा। वहीं, मिठाई पर जीएसटी 21 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे त्योहारों पर लोगों की जेब पर बोझ कम होगा और दशहरा, दीपावली व छठ अधिक उत्साह से मनाए जा सकेंगे।

 

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब-जब देशहित में बड़े फैसले होते हैं, विपक्ष को परेशानी होती है। ऑपरेशन सिंदूर, एयर स्ट्राइक और अब जीएसटी सुधार पर भी विपक्ष की तकलीफ साफ दिख रही है।

 

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गुप्ता, अजय दास, रामानंद चौधरी, मुकेश सिन्हा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।