नई दिल्ली डेस्क; पटना पुलिस ने राजधानी में सक्रिय हथियारों की अवैध मरम्मत और बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। देर रात पुलिस ने फुलवारी थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के सामने छापेमारी की, जहां से कई हथियार और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए।
छापेमारी के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि जेपी नाम का एक व्यक्ति लंबे समय से लापता और पुराने हथियारों की रिपेयरिंग कर उन्हें बेचने का काम करता था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अवैध धंधे में और कौन-कौन शामिल हैं और किन-किन लोगों तक हथियार सप्लाई किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की। यहां से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। इसके साथ ही पुलिस ने नशीला पदार्थ “एस्मैक” भी बरामद किया है पटना पुलिस ने इस पूरे मामले में सख्ती दिखाते हुए कहा है कि अवैध हथियारों और नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जांच जारी है और जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा होने की संभावना है।
Published By – Dhiraj Solanki