रोहतास में हाई वोल्टेज रोमांस! प्रेमिका के दबाव से तंग युवक 180 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा, घंटों चला ड्रामा

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

डेक्स रिपोर्ट-पटना

बिहार के रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव में शनिवार को एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। 25 वर्षीय युवक प्रीतम प्रेमिका के दबाव से तंग आकर 180 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। इस घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया।

 

घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच युवक की मां समेत परिजन उसे समझाने की लगातार कोशिश करते रहे। मां ने रो-रोकर बेटे से नीचे उतरने की गुहार लगाई, लेकिन वह टावर के शीर्ष पर डटा रहा। पूरा घटनाक्रम करीब चार से पांच घंटे तक चला।

 

ग्रामीणों ने बताया कि टावर पर चढ़ते ही युवक ने फेसबुक पर लाइव स्टेटस डाल दिया था। इसके बाद आसपास के गांवों से भी लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे। महिलाएं और युवक के रिश्तेदार भी लगातार उसे मनाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह आत्महत्या की जिद पर अड़ा रहा।

 

मामले की सूचना मिलते ही इंद्रपुरी थाने की थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने माइकिंग कर युवक को समझाने का प्रयास किया। साथ ही डायल 112 की टीम और फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया।

 

बताया जाता है कि प्रीतम का पिछले चार वर्षों से गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था। दोनों ने चुपके से हरियाणा में शादी भी कर ली थी। हालांकि, बाद में लड़की के परिवार ने उसकी शादी किसी और युवक से करा दी। शादी के बाद भी वह प्रीतम पर दबाव डालती रही कि वह उसके साथ रहे। इससे युवक मानसिक रूप से परेशान हो गया था। प्रीतम ने थाने में लिखित शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पांच घंटे की मशक्कत और लगातार मिन्नतों के बाद अंततः युवक को सुरक्षित टावर से उतारा गया और थाने ले जाया गया।थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की छानबीन की जा रही है।