बांका के बौंसी-भागलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाइवा दुर्घटनाग्रस्त, चालक-खलासी बाल-बाल बचे

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

डेक्स रिपोट-बांका

बांका के बौंसी में शनिवार अहले सुबह बौंसी-भागलपुर नेशनल हाईवे पर एक हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि हादसे में चालक और खलासी दोनों बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुंगेर जिले के कौशलपुर गांव निवासी चालक तारिणी मंडल झारखंड के रामपुरहाट से गिट्टी लाने जा रहे थे। यह हाइवा वाहन बेगूसराय निवासी अनीश पांडे का बताया जा रहा है।

 

घटना उस समय हुई जब बौंसी बाजार से पहले पाठक पुल के समीप सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी को बचाने के प्रयास में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। हाइवा चिकनी जोर के समीप पलटने से तो बच गया, लेकिन उसका अगला हिस्सा पास में बने पुलिया पर चढ़ गया, जिससे पुलिया और एक विद्युत खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने में जुट गए।

 

हादसे के कारण कुछ समय के लिए मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। बाद में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से क्रेन मंगा कर हाइवा को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली।

 

विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार ने बताया कि टूटे हुए बिजली के खंभे के नुकसान की भरपाई के लिए वाहन मालिक से मुआवजा वसूला जाएगा। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।

 

घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर रात के समय भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर गति नियंत्रण और अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की मांग की है।

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement