बिहार के कटिहार में आज रविवार 10 अगस्त को कटिहार में जिला होम गार्ड यूनिट की अहम बैठक जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह और सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में जिले के सभी पोस्ट से करीब 100 होम गार्ड जवानों ने भाग लिया और सरकार के प्रति नाराजगी जताई।
बैठक में जवानों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि उनकी लंबित मांगों को 15 अगस्त तक पूरा किया जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो 17 अगस्त को पटना में आयोजित केंद्रीय कमिटी की बैठक में पूरे बिहार में होम गार्ड की विधि-व्यवस्था ड्यूटी को ठप करने का निर्णय लिया जाएगा।
जवानों ने स्पष्ट किया कि वे 17 अगस्त से अपने हथियार और गोलियां पुलिस लाइन में जमा कर देंगे और तब तक किसी भी पोस्ट पर ड्यूटी नहीं देंगे जब तक सरकार उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती।
जवानों की प्रमुख मांगों में सेवा स्थायीत्व, मानदेय में बढ़ोतरी, ड्यूटी की नियमितता और सामाजिक सुरक्षा शामिल हैं। उनका कहना है कि वर्षों से वे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है।
जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि यह आंदोलन किसी भी राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित नहीं है, बल्कि यह होम गार्ड जवानों के हक और सम्मान की लड़ाई है। बैठक के अंत में सभी जवानों ने एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने की शपथ ली।