प्रथम प्रयास में ही ऋतिक बना सब-इंस्पेक्टर, गांव में जश्न

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोर्ट-अनूप कुमार

बांका के बाराहाट: लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के लोगों में इस वर्ष दुगुनी ख़ुशी देखने को मिली। बचपन से ही अपने ननिहाल में पढ़ाई कर रहे ऋतिक यादव ने प्रथम प्रयास में ही एसएससी सीपीयू के माध्यम से सब-इंस्पेक्टर पद पर चयनित होकर अपने नाना-नानी, माता-पिता के साथ-साथ गांव का नाम रोशन किया है।

 

ऋतिक यादव मूलतः मुंगेर जिले के बड़ी गोविंदपुर गांव का रहने वाला है और उनके पिता व्यास मुनि किसान हैं ऋतिक अपने नाना नानी के घर मिर्जापुर गांव के रघुनंदन महाराणा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। ऋतिक के छोटी बहन बिहार पुलिस में इसी वर्ष नियुक्त हुई है। ज्ञात हो कि रघुनंदन महाराणा की एक नतनी रूशाली यादव मेडिकल चौथे साल में बीएचयू में है तथा एक नतनी अंजलि असिस्टेंट प्रोफेसर रांची में है इस दोनों बहन का घर रजौन प्रखंड के कठरंग गांव है और उनके पिता राजेश कुमार हैं जो सब इंस्पेक्टर के पद पर बोकारो झारखंड में कार्यरत हैं

 

ऋतिक यादव ने बताया कि वह आठवीं कक्षा तक गांव की स्कूल में ही पढ़ाई किया है। जबकि मैट्रिक उच्च विद्यालय बामदेव और इंटर एवं स्नातक डीएन सिंह महाविद्यालय रजौन से उत्तीर्ण करने के बाद घर में ही रहकर कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी पढ़ाई करने लगा। उसने एसएससी सीपीयू का फॉर्म भरा और प्रथम प्रयास में ही उसने सफलता हासिल किया। ऋतिक ने बताया कि जिस तरह से उसे सब इंस्पेक्टर बनने से गांव में हर्ष का माहौल है। उसे देखते हुए गांव में की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को कल से तैयारी करवाने में जुट जाएंगे। ऋतिक के सब इंस्पेक्टर बनने पर पूर्व प्रमुख राजेश यादव, पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार, उप मुखिया प्रतिनिधि होरिल चौधरी, साहित्यकार अनिरुद्ध प्रसाद विमल, अश्विनी प्रजावंशी, सेवानिवृत शिक्षक सुरेंद्र यादव, अनिल यादव, समाजसेवी मंगनी लाल यादव ने उसके घर पहुंच कर चादर बुके देकर सम्मानित करते हुए ऋतिक यादव के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement