बांका के पंजवारा बाजार में नकली खाद का भंडाफोड़, थाना में मामला दर्ज बांका से

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

 

 

बांका जिले के पंजवारा बाजार में नकली खाद का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। कृषि विभाग की टीम द्वारा की गई छापेमारी में भारी मात्रा में नकली एवं अवैध उर्वरक बरामद किए गए। इस संबंध में पंजवारा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

यह कार्रवाई सहायक निदेशक (रसायन) कृष्णकांत झा के लिखित आवेदन पर की गई। प्राथमिकी के अनुसार, सोमवार शाम कृषि विभाग की टीम ने मंदार फर्टिलाइजर नामक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। यह प्रतिष्ठान प्रोपराइटर अमन कुमार भगत, पिता रामरूप भगत, के नाम से संचालित हो रहा था।

 

छापेमारी के दौरान दुकान से 225 बैग काले दानेदार उर्वरक, 34 बैग यूरिया, 90 बैग एनपीके, 525 बैग एसएसपी, तथा पारस कंपनी के 235 खाली डीएपी बैग बरामद किए गए। इसके अलावा, दुकान में कीटनाशक दवाओं और बीजों के कई पैकेट भी पाए गए, जिनके संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

 

कृषि विभाग ने बरामद सभी सामग्री को जब्त कर लिया और संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। गौरतलब है कि एक दिन पहले किसानों से विभाग को सूचना मिली थी कि बाजार में नकली खाद की बिक्री हो रही है, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।

 

यह छापेमारी न केवल खाद माफियाओं के खिलाफ कड़ा संदेश है, बल्कि किसानों के हितों की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी माना जा रहा है।