बांका टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को जगतपुर सिंचाई कॉलोनी में एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान वार्ड संख्या 26 निवासी संजय झा के पुत्र अंकित झा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को दीवार किनारे फेंक दिया था और उस पर नमक डालकर गंध रोकने की कोशिश की गई थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार को इलाके में दुर्गंध फैलने के बाद लोग मौके पर पहुंचे। जांच करने पर उन्होंने देखा कि दीवार के पास युवक का शव पड़ा हुआ है और ऊपर से नमक डाला गया है। इसके बाद हल्ला मच गया और काफी संख्या में लोग जुट गए। सूचना मिलने पर बांका डीएसपी अमर विश्वास एवं थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
शव की स्थिति देखकर प्रतीत होता है कि युवक की हत्या धारदार हथियार से चेहरे पर हमला कर की गई है।वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या दो दिन पूर्व की गई होगी और शव को रात में यहां लाकर फेंका गया।हत्या के कारणों का फिलहाल स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है।इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र करवाया। टीम ने आसपास से नमूने लेकर विभिन्न पहलुओं पर जांच की।
मृतक के भाई ने बताया बुधवार को मेरा भाई घर से बाहर निकाला था। इस दौरान एक बार फोन से बात भी हुई थी कि कुछ देर में घर आ रहे हैं। जब वापस लौट कर घर नहीं आया तो फोन करने पर मोबाइल ऑफ बता रहा था। जिसको लेकर हम लोग काफी खोज बिन भज कर रहे थे। बीच में मोबाइल ऑन होने पर मैसेज आया तो हम लोगों ने कॉल किया तो फोन उठाने वाले युवक ने बताया पटना से बोल रहा हूं, तब मैंने कहा कि मेरा भाई कहां है तो उसने कहा मोबाइल 500 रुपया में मेरे पास बेच दिया है।आवाज पहचान में मेरे भाई के दोस्त गोलू का था।मृतक के भाई ने हत्या करने का आरोप लगाया है।
डीएसपी अमर विश्वास ने बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध घर में छापेमारी कर एक पैंट बरामद किया है, जिस पर खून के धब्बे पाए गए हैं। पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी में जुट गई है।मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।