अमरपुर के पनसल्ला गांव में दबंगों ने महिला को पीटकर किया जख्मी, नकदी व जेवरात लूटकर फरार

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोर्ट-चन्दन कुमार

बांका जिला के अमरपुर (मैनमा ओपी थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव में दबंगों की दबंगई का एक और मामला सामने आया है, जहां कुछ लोगों ने एक महिला को बेरहमी से पीटकर जख्मी कर दिया और उसके घर से नकदी व जेवरात लूट लिए। जख्मी महिला रिंकी देवी, पति गजो राम, ने मैनमा ओपी थाने में दिए आवेदन में गांव के ही कपिल मंडल, वकील मंडल, प्रताप मंडल और रघु मंडल सहित अन्य परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

 

पीड़िता के अनुसार, ये सभी लोग गाली-गलौज करते हुए जबरन उनके घर में घुस आए और बिना किसी कारण के उनके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान दबंगों ने घर के भीतर रखे बक्से को तोड़ दिया और उसमें रखे ₹3,500 नकद तथा सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

 

घटना में घायल रिंकी देवी को स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पहले से ही दबंग प्रवृत्ति के हैं और अक्सर इलाके में आतंक फैलाते रहते हैं। घटना के बाद से उनका पूरा परिवार दहशत में है और उन्हें जान-माल का खतरा बना हुआ है।

 

मामले की शिकायत महिला ने मैनमा ओपी थाना में लिखित रूप से दी है। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement