रिपोर्ट -निवास कुमार सिंह (शम्भूगंज)
बांका जिला के शंभूगंज बाजार में गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन की दुकानों, फोटो स्टेट और साइबर कैफे पर छापेमारी की। बीडीओ नीतीश कुमार ने शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी सुभाष मिश्रा और पुलिस बल के साथ आधा दर्जन से अधिक दुकानों में छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान दो दुकानों से दर्जनों आधार कार्ड बरामद किए गए, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, शंभूगंज बाजार में कई ऑनलाइन और साइबर कैफे संचालकों द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाकर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया जा रहा था। इसकी शिकायत जिला मुख्यालय तक पहुंची। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला मुख्यालय ने कार्रवाई का आदेश दिया, जिसके बाद यह छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान थाना के सामने स्थित और शिव मंदिर से सटी कुंदन कुमार की दो दुकानों से सबसे अधिक आधार कार्ड बरामद हुए। मामले में बीडीओ नीतीश कुमार ने बताया कि बाजार की कई दुकानों से फर्जीवाड़ा कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की शिकायत मिली थी। इसी आधार पर कार्रवाई की गई और बरामद आधार कार्ड की जांच पुलिस पदाधिकारी कर रहे हैं।
प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान दुकान संचालक दोनों भाइयों ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि जो ग्राहक दुकान में आधार कार्ड भूल जाते हैं, उन कार्डों को वे सुरक्षित रख लेते हैं ताकि उन्हें वापस लौटाया जा सके। उन्होंने इसे बेबुनियाद आरोप बताया और कहा कि जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।
इधर शंभूगंज थाना में जब्त किए गए सभी आधार कार्ड की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन आधार कार्डों का इस्तेमाल फर्जीवाड़े में हुआ है या फिर ये वास्तव में ग्राहकों द्वारा भूलवश छोड़े गए थे।
बीडीओ नीतीश कुमार ने कहा कि फिलहाल जांच चल रही है। आधार कार्ड की पुष्टि और अन्य तथ्यों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इस कार्रवाई से बाजार के अन्य दुकान संचालकों में भी हड़कंप मच गया है।