रिपोर्ट- बिहार डेक्स
बांका के पंजवारा हिजरिया गांव में गहिरा नदी की तेज धार में बहकर लापता हुए 8 वर्षीय बालक दिलखुश कुमार का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया। वह रविवार को अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था, जहां तेज धार में बह जाने से लापता हो गया था।
दिलखुश, गांव निवासी नकुल राय का पुत्र था। घटना के बाद से SDRF और गोताखोरों की टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही थी। मंगलवार को ग्रामीणों ने विशेष गोताखोर को बुलाया, जिसने करीब एक किलोमीटर दूर नहर क्षेत्र से बालक का शव बरामद किया।
सर्च ऑपरेशन में पंचायत समिति के प्रतिनिधि माखन यादव और ग्रामीणों की सक्रिय भूमिका रही। शव मिलने के बाद गांव में मातम पसर गया और परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए।
थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया है। उन्होंने बरसात के मौसम में बच्चों को अकेले नदी, नहर या तालाब के पास न जाने देने की अपील की है। यह घटना क्षेत्रवासियों के लिए एक दुखद और चेतावनीपूर्ण हादसा बनकर सामने आई है।