रिपोर्ट -चन्दन कुमार
विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, बांका श्री नवदीप शुक्ला द्वारा भलजोर चेक पोस्ट, जयपुर चेक पोस्ट सहित अन्य महत्वपूर्ण चेक पोस्टों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, बांका भी उनके साथ उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी ने मौके पर तैनात पुलिस बल को सख्त निर्देश दिए कि निर्वाचन अवधि के दौरान प्रत्येक आने-जाने वाले वाहन की सघन जांच की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी-कर्मी सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में चेक पोस्टों पर निगरानी रखना अत्यंत आवश्यक है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, नकदी या संदिग्ध वस्तु की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके।
पुलिस अधीक्षक, बांका ने भी पुलिस बल को निर्देश दिया कि वाहन जांच कार्य में नियमितता और गंभीरता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं होनी चाहिए।
चुनाव की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए चेक पोस्टों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और आने वाले दिनों में भी निरीक्षण की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।



