सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी का बांका दौरा, ओढ़नी डैम और मंदार पर्वत को विकसित करने का आश्वासन

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

बांका। सूबे के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी रविवार को अपने परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत बांका पहुंचे। भागलपुर-बांका बॉर्डर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीनिवास ने उन्हें बुके भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद मंत्री का काफिला सर्किट हाउस बांका पहुंचा, जहां स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।

इस दौरान एडीपीआरओ ने जिले में विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी। बताया गया कि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार होर्डिंग, नुक्कड़ नाटक और प्रेस विज्ञप्तियों के माध्यम से आमजनों तक पहुंचाया जा रहा है।

परिभ्रमण कार्यक्रम के क्रम में मंत्री सबसे पहले ओढ़नी डैम पहुंचे। यहां उन्होंने प्राकृतिक सौंदर्य का अवलोकन किया और नौका विहार के जरिए पूरे डैम क्षेत्र का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि ओढ़नी डैम बांका जिले की धरोहर है, जिसका संरक्षण और विकास आवश्यक है। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह स्थल भविष्य में पर्यटन की दृष्टि से बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना सकता है।

इसके बाद मंत्री मंदार पर्वत पहुंचे। पर्वत की ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता का अवलोकन करने के बाद उन्होंने कहा कि मंदार पर्वत का समग्र विकास होना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि पर्यावरण और पर्यटन विभाग से समन्वय स्थापित कर मंदार पर्वत को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की पहल की जाएगी, जिससे क्षेत्र का व्यापक विकास होगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

मंत्री इसके उपरांत कामधेनु मंदिर भी गए, जहां एडीपीआरओ ने उन्हें मंदिर की पौराणिक पृष्ठभूमि और स्थानीय आस्था से जुड़ी जानकारियां दीं। मंत्री ने कहा कि बांका प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहरों से भरपूर है तथा यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार पर्यटन विकास को गति देने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।