बांका के जयपुर युवक का पेड़ से लटका मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

 

हमसे जुड़े

Facebook Instagram WhatsApp YouTube

रिपोर्ट-चन्दन कुमार

बांका जिला के जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत स्थित दोनिहार गांव के पास मंगलवार की शाम एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान गांव निवासी छोटू यादव (26 वर्ष), पिता भूदेव यादव के रूप में हुई है, जो पेशे से ट्रैक्टर चालक था।

 

परिजनों के अनुसार, छोटू यादव शाम को शौच के लिए जंगल की ओर गया था, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटा। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने जंगल में पेड़ से लटका उसका शव देखा और तुरंत परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार और सहायक अवर निरीक्षक मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई है। मृतक की गर्भवती पत्नी उषा देवी इस समय मायके में थी, जबकि घर पर उसकी मां बिरमा देवी अकेली थीं। बेटे की मौत की खबर सुनकर उनका रो-रोकर बुरा हाल है। छोटू का बड़ा भाई मजदूरी के सिलसिले में बाहर गया हुआ है, जबकि उसके पिता भूदेव यादव एक हत्याकांड में बंद हैं और फिलहाल बांका जेल में हैं।

 

फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस आत्महत्या, पारिवारिक तनाव और अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। इधर, गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं और लोग घटना के पीछे के कारण को लेकर अलग-अलग अटकलें लगा रहे हैं।

 

 

छठ पूजा शुभकामनाएँ
Advertisement